हनुमानजी को चोला चढ़ाएं सावन

हनुमानजी को चोला

सावन में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है लेकिन यदि सावन के किसी मंगलवार को हनुमानजी को चोला चढ़ाया जाए तो हर मनोकामना पूरी हो जाती है। अगर आप पैसों की तंगी से परेशान हैं और इसके कारण आपके घर में रोज विवाद होता है तो सावन के मंगलवार हनुमानजी भी भगवान शिव की एक अवतार है। वे भी अपने भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं।

हनुमानजी को चोला चढ़ाने से पहले स्वयं स्नान कर शुद्ध हो जाएं और साफ वस्त्र धारण करें। सिर्फ लाल रंग की धोती पहने।

चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल का उपयोग करें। दीपक हनुमानजी के सामने जला कर रख दें।

चोला चढ़ाने के बाद हनुमानजी को गुलाब के फूल की माला पहनाएं और केवड़े का इत्र हनुमानजी की मूर्ति के दोनों कंधों पर थोड़ा-थोड़ा छिटक दें।
साबूत पान का पत्ता लें और इसके ऊपर थोड़ा गुड़ व चना रख कर हनुमानजी को इसका भोग लगाएं।

हनुमानजी को चढ़ाए गए गुलाब के फूल की माला से एक फूल तोड़ कर उसे एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी में रखें।