शीघ्र विवाह करने के लिए उपाय


www.balajidarbar.com
पीला
 वस्त्र धारण
शीघ्र विवाह करने के लिए सदैव शरीर पर कोर्इ भी एक पीला वस्त्र धारण करके रखना चाहिए। 

जिनकी शीघ्र विवाह की कामना हों उन्हें गुरुवार को गाय को दो आटे के पेड़े पर थोडी हल्दी लगाकर खिलाना चाहिए तथा इसके साथ ही थोड़ा सा गुड  चने की पीली दाल का भोग गाय को लगाना शुभ होता हैं। 
पीली दाल
इसके अलावा शीघ्र विवाह के लिए एक प्रयोग भी किया जा सकता हैं यह प्रयोग शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार को किया जाता है। इस प्रयोग मे गुरुवार की शाम को केले के पेड़ पर पांच प्रकार की मिठाइ हरी इलायची का जोड़ा तथा शुद्ध घी के दीपक के साथ जल अर्पित करना चाहिये यह प्रयोग लगातार तीन गुरुवार को करना चाहिए

 केले के वृक्ष
गुरुवार को केले के वृक्ष के सामने गुरु के 108 नामों का उच्चारण करने के साथ शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए तथा जल भी अर्पित करना चाहिए।

अगर किसी की विवाह कुंडली में मांगलिक योग के कारण नहीं हो पा रहा है तो ऐसे व्यक्ति को मंगलवार के दिन चण्डिका स्तोत्र का पाठ तथा शनिवार के दिन सुन्दर काण्ड का पाठ करना चाहिए इससे भी विवाह के मार्ग की बाधाओं में कमी होती हैं।

अपनी मौसी, चाची, मामी बुआ को वस्त्र या आभूषण दान करें। आप का विवाह शीघ्र हो जायेगा। 

नव ग्रह 
पहले विवाह टूटने पर यदि दूसरा विवाह शीघ्र कराना हो तो नव ग्रह हवन करे परिवार की 21 महिलाओ को भोजन कराके वस्त्र दान करें।